फिरोजाबाद। परिवर्तन जनता पार्टी की एक बैठक दुर्गा मैरिज होम रामनगर में आयोजित हुई। जिसमें सीतापुर से आये मनोज राठौर ने परिवर्तन जनता पार्टी के गठन की घोषणा की और कहा कि 30 दिनों के अंदर भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में पार्टी को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करेंगे।
बैठक में जालौन से पधारे इंजी प्रकाश राठौर ने दल की राष्ट्रीय कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखा। जिसमें सभी लोगों ने सर्वसम्मति से गठन करने की मंजूरी दी। जिसमें रामगोपाल राठौर को राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंजी प्रकाश राठौर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनोज राठौर सीतापुर, आशीष कुमार को राष्ट्रीय महासचिव, मानसिंह राठौर को कोषाध्यक्ष, आकाश राव एडवोकेट को राष्ट्रीय सचिव सर्व सम्मति से चुना गया। बैठक मेें अमित राठौर, इंजी अतर सिंह प्रेमी, श्रीलाल राठौर, चंद्रभान राठौर, आकाश राव एडवोकेट, मानसिंह राठौर, आशीष कुमार, बबलू राठौर, अमित राठौर, रामवीर, हरिओम, शिशुपाल, कल्याण सिंह, शिवकुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।