फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच (हिन्द ग्रुप) की एक वर्चुअल बैठक संस्थापक हिन्द प्रद्युम्न जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जम्मू-कश्मीर में सिख समाज की बेटी का जबरन धर्मान्तरण कराएं जाने को लेकर विरोध प्रकट किया गया। संस्थापक हिन्द प्रधुम्न जैन ने कहा कि आये दिन देखने में आता है कि हिन्दू समाज की बेटियों को बहला फुसला कर या जबरन उनका धर्मान्तरण कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में देखने में आया है। जहां कुछ ही दिन के भीतर जबरन सिख समाज की आधा दर्जन से ज्यादा बेटियों का धर्मान्तरण करा दिया गया। विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकियां दी गई। जो कि बहुत ही निंदनीय है। हम इसका विरोध करते हैं। जैन मंच के युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अनिकेत जैन ने बताया कि देश में एक बड़े स्तर पर हिंदुओं का धर्मांतरण कराने के लिए कई गुट, संगठन व समुदाय विशेष सक्रिय हैं। जो लवजिहाद में फंसाकर या जबरन जोर जबर्दस्ती से हिन्दू बेटियों का धर्म परिवर्तन करा देते हैं हम भारत सरकार से मांग करते है कि इस पर सख्त कानून बनाकर ऐसे कारनामों पर रोक लगाये। इसमें सम्मिलित अराजक तत्वों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाये। बैठक में अनिल जैन, अंकुश जैन, दीपक जैन, राजीव जैन (कुक्कू), प्रवीण जैन, राजा जैन, पंकज जैन, अर्पित जैन, अक्षत जैन, अरविंद जैन, धर्मेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।