फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के सरजीवन नगर में बेखोप बदमाशो ने एक मकान को अपना निशाना बनाकर चोरी की बारदात को दिया अंजाम ,घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है ,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

घटना है थाना रामगढ के सरजीवन नगर की ,मंगलबार की देर रात बदमाशो ने मकान का ताला चटकाकर चोरी की बारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ,बताया जाता है बॉबी नामक महिला ने बीते कुछ दिन पहले मकान खरीदा था ,ओर मंगलबार को गृहप्रवेश हुआ था,गृहप्रवेश के बाद परिवार के सभी लोग महिला के भाई गोरब के घर ताला लागकर चले गए थे ,इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को अंजाम दे डाला ,परिजन बुधबार को घर पहुचे तो सारा सामान बिखरा ओर ताला टूटा पड़ा था ,पीड़ित ने थानां रामगढ में चोरी तेहरीर दे दी है पीड़ित की मॉने तो अज्ञात चोर करीव 5 लाख की ज्वेलरी ओर 15 हज़ार की नकदी LED tv ओर गेश सिलेंडर चोरी हुआ है मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है

उक्त के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल पार्क फिरोजाबाद में व्यापक स्तर पर किया

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार