मायका पक्ष ने लगाया दहेज के चलते मारने का आरोप
बताया नोयडा से आठ दिन पूर्व ही लड़ झगड़ कर था यहां लाया
फ़िरोजाबाद थाना रामगढ क्षेत्र अजमेरी गेट पर अज्ञात कारणों के चलते एक महिला की बीते दिन मौत हो गई। जिसका नाम 28 वर्षीय मुस्कान पत्नी इमरान बताया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां मायका पक्ष का आरोप था नोयडा से लड़ झगड़कर आठ दिन पहले लेकर आया था, तब बोलकर आया था यहां तो बचा लेते हो अब वहां बचाकर दिखाना, आरोप था काम करता नही था दहेज में बाइक मांगता था फांसी लगाकर लड़की को मार दिया, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
About Author
Post Views: 867