महिला की फांसी के फंदे पर लटकने से हुई मौत
थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहम्मदपुर चैकी गेट की घटना
सास के अनुसार ऊपरी चक्कर में गई उसकी जान
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहम्मदपुर चैकी गेट में एक महिला की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गयी। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मौहम्मदपुर चैकी गेट निवासी रौनक
पत्नी जोनी की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गयी। परिजन आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की सास सरला ने बताया कि उसकी बहू है उसके अनुसार उस पर ऊपरी चक्कर था भगत ने कहा था अकेले मत छोडना सुबह अच्छी भली छोड गयी, जीना के किवाड भीतर को लगे थे, जब काफी देर तक नहींे खुले तब दिखवाया तो कुंदे पर लटकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।