फोटो-1

फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने लगभग 41 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद संग वार्ड नं. 17 सत्य नगर के मौहल्ला मायापुरी में प्रिंस कल्याण सिंह, गीतम एवं सुरेश मसीह वाली गली में नाली मरम्मत इंटरलाॅकिंग रिलेयिंग एवं सी.सी. द्वारा सड़क निर्माण कार्य, सत्य नगर पुलिया पर राजवीर के घर से सौदान सिंह के मकान तक दायीं तरफ की नाले की साइड पटरी पर नाली व सी.सी. द्वारा सड़क निर्माण कार्य एवं मायापुरी टंकी के पास राजू, धर्मेन्द्र एवं लाखन सिंह से महेन्द्र के मकान तक नाली एवं कलर्ड स्ट्रिप के साथ सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया गया। उक्त तीनों ही निर्माण कार्यों पर नगर निगम द्वारा 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त लगभग 41 लाख रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निमार्ण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए है। इससे पूर्व महापौर ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर पर कोविड-19 हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान केशव सिंह गुर्जर (महानगर महामंत्री), उपसभापति योगेश शंखवार, पार्षदगण संजय राठौर, ब्रजेश प्रधान, अभिदेश वाल्मीकि, गेंदालाल राठौर, सतेंद्र कुमार, सुबोध दिवाकर, नरेश कुमार, कार्यकर्तागण उदय गुप्ता, मनीष राठौर (मंडल अध्यक्ष), हरेन्द्र वर्मा, नरेश राठौर, दीपक कुमार शंखवार (वार्ड अध्यक्ष), विनोद कुमार (वार्ड मंत्री), अमन मिश्रा, विनोद तोमर, नरेंद्र राठौर, पीयूष गुप्ता, आकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र गोस्वामी, दीपक झा, ओमवीर राठौर, राहुल पंडित, नितिन आर्य, अभिषेक, विकास राठौर, विक्रम सिंह, देशदीपक गुप्ता, सुनील बघेल, उमेश राठौर, रविंद्र शंखवार, भारत सिंह, विशाल सक्सेना, आकाश एवं मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

 

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh