शिकोहाबाद पुलिस टीम ने अन्र्तराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार
एसएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर किया खुलासा
बीस चोरी की मोटरसाइकिलें व दो अवैध तमंचा 315 बोर, छह जिंदा कारतूस बरामद
फिरोजाबाद-पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने वार्ता कर
जानकारी देते हुये बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के तीन अभियुक्तों को अवैध
असलाहों सहित गिरफतार किया है साथ ही चोरी की बीस मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि गिरफतार अभियुक्तों को उनके निर्देशन में चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व सीओ शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में उक्त चोरों को गिरफतार करते हुये बाइकों के अलावा दो अवैध तमंचा 315 बोर छह जिंदा कारतूस 315 बोर अवैघ बरामद हुये। गिरफ्तारअभियुक्तों में अखिलेश पुत्र श्रीनिवास यादव गोशपुरा थाना शिकोहाबाद, राजू यादव पुत्र सतेंद्र यादव निवासी नगला नया थाना शिकोहाबाद, विकास यादव पुत्र सुभाष चंद्र यादव निवासी मौहल्ला ठारपूठा थाना रामगढ बताये गये। नाम पता चोरी की योजना बनाने वाले मास्टर माइंड जो कि फरार है अजेन्द्र पुत्र श्रीनिवासी निवासी गोशपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल निवासी जनपद ओरैया बताया गया। एसएसपी ने शिकोहाबाद पुलिस टीम को नगद ईनाम देकर पुरस्कृत भी किया।