फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2021 के पश्चात् संगठित की जाने वाली नई ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक के लिए नियत किये जाने वाली तिथि तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए थे। अब चूंकि पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2021 की प्रक्रिया पूर्ण हो चूकी है तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतें संघटित हो गयी है। प्रधानों को शपथ ग्रहण भी सम्पन्न हो चुका है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षरों से नियमानुसार धनराशि का आहरण कर विकास कार्य सम्पन्न कराए जा सकेगें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।
About Author
Post Views: 271