20 लाख की लागत से ममता नगर में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
नगर विधायक मनीष असीजा ने विधि विधान से पूजन कर किया शिलान्यास
बोले पूरी गुणवत्ता से होगा कार्य, जनता का पैसा जनता के कार्य मे ही लगेगा
फ़िरोजाबाद-नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में ममता नगर जो कि रहना और गंगा नगर के पास है में करीब बीस लाख की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का विधिवत पूजन करते हुए शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्षद राजेश यादव और पार्टी के सभी वरिष्ठजन और क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी में शुभारम्भ कराया है और बोले जनता का पैसा है जनता के कार्य में लगना चाहिए। पूरी गुणवत्ता से कार्य कराया जाएगा कहीं भी जरा सी भी कमी होने पर अवगत कराएं उस पर पूरी गम्भीरता दिखाएंगे इसके अलावा कहा जनता को भी जागरूक होना आवश्यक है, क्षेत्र की जनता का रजिस्टर चलेगा, मानक बोर्ड भी लगा है फिलहाल इन गलियों के कार्य पूर्ण होने पर लोगो को काफी राहत मिलेगी।