शातिर अभियुक्त सतपाल को थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने वार्ता के दौरान दी मीडिया को जानकारी
एसएसपी अशोक कुमार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत मिली कामयाबी
फिरोजाबाद-थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति के दौरान एक शातिर अभियुक्त सतपाल को गिरफतार कर लिया। इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने मीडिया को पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसएसपी अशोक कुमार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत उनके पर्यवेक्षण व सीओ सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय पुलिस टीम द्वारा करहल रोड से एनएचटू को जाने वाली सडक से एक अभियुक्त सतपाल पुत्र प्रभु गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज को गिरफतार किया गया है। इसके दो अन्य साथी अभियुक्त सनिया उर्फ सनी पुत्र महेन्द्र निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज, सिकंदर पुत्र सुनील गिहार निवासी गिहार कालोनी थाना करहल जिला मैनपुरी भागने में सफल रहे। गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक लेडीज अंगूठी, एक जोडी कुन्डल पीली धातु, एक मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस बिना नम्बर, नगदी 2100 रूपये दो टायर मय रिम एक सीट एक एयर क्लीनर दो हैड लाइट एक साइड शीशा नाजायज बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।