लूट की योजना बनाते दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
थाना बसईमौम्मदपुर पुलिस टीम की है सफलता
एसएसपी अशोक कुमार ने वार्ता कर दी जानकारी
अवैध असलाह, विभिन्न कम्पनी के लूटे छह मोबाइल बरामद
फिरोजाबाद-थाना बसईमौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुये अवैध असलाहों व लूटे हुये छह मोबाइल सहित गिरफतार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर जानकारी देते हुये एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बसईमौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीपी का लाइजिन चैम्बर के पास, सोफीशाह दरगाह रोड के पास समय करीब साढे नौ बजे लूट की योजना बनाते हुये दो अभियुक्तों को दो नाजायज तमंचा 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस मय लूटे गये छह मोबाइल विभिन्न कम्पनी सहित गिरफतार किया गया। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। बरामद लूटे गये मोबाइल जनपद आगरा में विभिन्न जगह से बात कर रहे लोगों से छीनना बताया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना बसईमौहम्मदपुर में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। जिनके नाम राजेश पुत्र पप्पू निवासी रहनकलां थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, दूसरा धनपाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी रहनकला थाना एतमादपुर जनपद आगरा बताया गया।