आढ़तिया की आज तड़के गोली मारकर हत्या

सिरसागंज स्थित नवीन गल्ला मंडी की घटना

मृतक का आज ही था लगन टीका

निकलवाये सारे फुटेज, प्रथमदृष्टया शादी को लेकर ही संदेह-एसएसपी अशोक कुमार

फ़िरोजाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रामकुआ निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दिवाकर आढ़त का काम करता था आज उसका लगन टीका था तो सुबह जल्दी सिरसागंज स्थित नवीन गल्ला मंडी आया था रोजाना की तरह, तभी किसी ने उसे गोली मार दी जो कि सीने में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके अन्य आढ़त साथी भी पहुँच गए तो उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर आ गए, जानकारी होते ही एसएसपी अशोक कुमार द्वारा भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पिता ने उक्त सारी जानकारी देते हुए बताया हम घर पर थे आज उसका लगन टीका था रोजाना की तरह आढ़त का काम करने को सिरसागंज नवीन गल्ला मंडी गया था वहां से ये सूचना दी गई पता नहीं क्या हुआ किसने गोली मारी किसी पिस्टल से गोली मारी गई है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया इस घटना के आसपास मार्गो के सारे फुटेज निकलवाये है थोड़ा सा मुझे प्रथम दृष्टया जो संदेह है वह इस शादी को लेकर ही कोई दिक्कत है बहुत जल्दी ही वर्क आउट कर दोषी को ठीक से सजा दिलाई जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार