फिरोजाबाद/26 जून/ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज शनिवार को नामांकन का कार्य सम्पन्न करा लिया गया, न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के समक्ष भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड सं0 15 की जिला पंचायत सदस्य हर्षिता सिंह एवं सपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड सं0 31 की जिला पंचायत सदस्य रूचि यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु अपना नामांकन पत्र जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष मंे दाखिल किया। प्रशासन द्वारा नामांकन के दौरान कलैक्ट्रेट पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बंदोवस्त किए गए थे। कलैक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर से ही सभी का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया था, खुले स्थानों को बैरिकैडिंग कराकर बंद कर दिया था तथा न्यायालय कक्ष के बाहर प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों की थर्मल स्कैनिंग की जांचोपरांत ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करने दिया गया। सर्वप्रथम सपा प्रत्याशी रूचि यादव ने लगभग 11 बजे अपने प्रस्तावकों एवं अनुमोदकों जिला पंचायत सदस्य वार्ड सं0 03 अर्चना यादव, वार्ड सं0 21 पूजा, वार्ड सं0 09 प्रशांत यादव एवं वार्ड सं0 04 मनोज कुमार के साथ अपना नामांकन पत्र चार प्रतियों में जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली में प्रत्याशी के नाम का निरीक्षण एवं अन्य औपचारिकताऐं पूर्ण कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।
तदोपरांत दोपहर 02 बजे भाजपा प्रत्याशी हर्षिता सिंह द्वारा अपने प्रस्तावकों एवं अनुमोदकों जिला पंचायत सदस्य वार्ड सं0 06 राजीव कुमार, वार्ड सं0 02 सीमा यादव, वार्ड सं0 16 राधेश्याम दिवाकर एवं वार्ड सं0 22 पप्पी के साथ अपना नामांकन पत्र दो प्रतियों में जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली में प्रत्याशी के नाम का निरीक्षण एवं अन्य औपचारिकताऐं पूर्ण कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन के पश्चात् 03 बजे के बाद नाम निर्देशन की संवीक्षा का कार्य जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 की देखरेख में पूर्ण किया गया तथा दोनों प्रत्याशियों के नामांकन को वैध एवं सही पाया। जिलाधिकारी ने बताया है कि नामांकन दाखिले के बाद 29 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है। इसके बाद 03 जुलाई को मतदान होगा, मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना प्रारम्भ होगी, मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम की घोषण की जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh