संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक विवाहिता की मौत
थाना मटसेना क्षेत्र दबरई की बताई घटना
सिविल लाइन चौकी पहुँचे परिजन, मारने का ससुरालियों पर लगाया आरोप
फ़िरोजाबाद-थाना मटसेना क्षेत्र दबरई निवासी विवाहिता 23 वर्षीय हेमलता पत्नी शिशुपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, वहीं मायका पक्ष थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल से मृतका की मां सहित कई परिजन सिविल लाइन चौकी पर पहुँचे और फांसी पर फंदे पर लटका कर मारने का आरोप लगाया फिलहाल चौकी पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। बताया मृतका की शादी को चार साल करीब हो गए।
About Author
Post Views: 315