सपा जिप अध्यक्ष पद प्रत्याशी रूचि यादव ने किया नामांकन

साथ आये वकीलों का आरोप की गई धक्का मुक्की, कल सरकार दूसडी बनेगी तब इनका क्या होगा?

सारी रसीदें मिली नामांकन अच्छे से हुआ, पार्टी हमारे साथ, जनता हमारे साथ-रूचि यादव

फ़िरोजाबाद-समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी रूचि यादव नामांकन करने जिला मुख्यालय दबरई पहुँची, जहां उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव, एमएलसी डॉ दिलीप यादव, कई अधिवक्तागण भी पहुँचे, इस दौरान साथ आये अधिवक्ताओ के अनुसार अंदर जाने से रोका गया। कहना था जिला पंचायत का जो चुनाव हो रहा है उसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए, आरोप था भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी गुंडागर्दी होगी, पुलिस को यूज किया जा रहा है डीएम को यूज किया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए, कल सरकार दूसरी बनेगी तब इनका क्या होगा। वकीलों से धक्का मुक्की कर रहे है ये कौन सा तरीका है। अगर ऐसा हुआ तो किसी दिन उधम मच जाएगा जिसे पुलिस प्रशासन संभाल नहीं पायेगा ये है वकीलों का खुला चेलेंज। वहीं नामांकन कर लौटी प्रत्याशी रुचि यादव का कहना था कि पार्टी हमारे साथ है जनता हमारे साथ है सब हमारे साथ है सारी रसीद हमें मिली है नामांकन अच्छे से हुआ है जब पूछा गया कि आरोप लगाए जा रहे है प्रशासन कुछ खिलवाड़ करने के चक्कर में है पर कहा वह सब कुछ सामने आएगा, अभी तो सब ठीक है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार