फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चैराहा पर चलती वैगनआर में आग लग गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया।
शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे एक वैगनआर कार फिरोजाबाद की तरफ से होकर रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद चैराहा के पास पहुंची। जहां चलती कार में आग लगती देख हर कोई दंग रह गया। आग की लपटे देख कार चालक द्वारा तुरंत रोक लिया गया। उसमें सवार लोग तुरंत सुरक्षित स्थान की तरफ रूख करते देखे गये। बताया जाता है कि नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के पूर्व सभासद अशोक दिवाकर के पुत्र अजय दिवाकर थाना रसूलपुर की तरफ से वैगनआर कार से मक्खनपुर की तरफ जा रहे थे। कार में चार और लोग सवार थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद चैराहा के पास अचानक कार में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। कार सवार लोग जैसे तैसे बाहर निकले। गनीमत रही कि वे सकुशल रहे। वहीं लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान पास ही स्थित पेट्रोल पंप से भागकर आग बुझाने का सिलेंडर मदद को मांगा। सिलेंडर मिलने के बाद आग को बुझाया गया। तब कहीं राहत मिली। वहीं आग से काफी हद तक कार झुलस गई थी।