फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत योग विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद फ़िरोज़ाबाद के अतिरिक्त भारत वर्ष एवं अन्य विश्व के प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को लिंक https://bit.ly/3gVyGBW पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है।उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी,जिसमें 10 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। प्रतिभागियों को 100 अंको में से 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी अपनी ईमेल आईडी फॉर्म में सही भरें।
अश्वनी जैन ने बताया कि इस क्विज में प्रतिदिन 100 इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रतिभागियों को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से क्विज में प्रतिभाग लेकर योग के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने आज की इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के पालन करने की अपील की। जिससे हम स्वंय को एवं अन्य सभी को सुरक्षित रख सकें।