फिरोजाबाद। विराट कवयित्री परिवार की कर्नाटक इकाई की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस के अवसर पर योग और हम विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में मंच के संस्थापक अतर सिंह प्रेमी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. अर्पिता अग्रवाल ने महिलाओं के लिए उपयोगी आसनों पर चर्चा की। उपाध्यक्षा साधना मिश्रा विंध्य और सचिव वीना आडवानी ने योग विषयक अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन मनजीत कौर ने किया। डॉ. प्रशांतिनी के स्वागत भाषण ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के मन को आहलादित किया। इस दौरान कर्नाटक इकाई की संयोजिका डॉ. विद्या पालकर एवं फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से कवयित्री डॉक्टर ’अंजु गोयल’ ने कार्यक्रम समीक्षक के रूप में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। कर्नाटक के विविध शहरों की अनेक कवयित्रियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से पटल के वातावरण को योगमय व संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम में हुबली से डॉ. विद्या पालकर, डॉ प्रशांतिनी मुरली, मनजीत कौर, संध्या जाधव, सुजाता रसालकर, सारिका जोगलेकर धारवाड़ से, डॉ नयना अरविंद चोलवेकर मंगलुरु से, दीपाली मोरेकर विजयपुर आदि कवयित्रियों ने अपनी उत्कृष्ट काव्य रचनाओं से समा बांधा तथा योग के महत्त्व को प्रतिस्थापित करते हुए उसे जीवन का हिस्सा बनाने हेतु संकल्प लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh