शिकोहाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार ने बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एक लाख से अधिक के दो बकायेदारों को संग्रह अमीन ने राजस्व हवालात में निरुद्ध किया। उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहसीलदार अमित कुमार की अध्यक्षता में एक वसूली टीम का गठन किया गया है। जिसमें नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, संग्रह अमीन चेतनदास, कौशलेंद्र सिंह, और मूलचंद्र शामिल हैं। संग्रह अमीन क्षेत्र खैरगढ़ के ग्राम जखारा, सांथी, गढ़िया शिकमी, गडौरा और दुगना में 1 लाख रुपये से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाया गया। तहसीलदार ने बताया कि विद्युत देय एवं बैंक देय के बकायदार भारत सिंह निवासी जखारा पर बकाया धनराशि लगभग 4 लाख रुपये व कौशल देव निवासी ग्राम दुगना पर बकाया धनराशि 3,22,358 रुपये है उनको राजस्व हवालात में निरुद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि कौशल की चल संपत्ति ट्रैक्टर को कुर्क कर तहसील मुख्यालय पर लाया गया। उप जिलाधिकारी ने सभी बाकीदारों से कहा है कि वे अपना बकाया पैसा अतिशीघ्र जमा करा दें जिससे वो दंडात्मक कार्यवाही से बच सकें। अन्यथा सभी को राजस्व हवालात में निरुद्ध कर उनकी चल संपत्ति को कुर्क किया जायेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh