फिरोजाबाद। जन अधिकार पार्टी द्वारा चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पार्टी के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद स्थापित किया। पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुशवाह ने लोगों को उनके वोट की ताकत का एहसास कराते हुए कहा कि आपके वोट में वह ताकत है कि आप प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाने का काम करते हैं हमारे लोग बगैर सोचे समझे तथा प्रत्याशियों से बगैर संवाद किए उन्हें वोट देने का काम करते हैं। उसके बाद उन्हीं जीते हुए प्रत्याशियों को 5 वर्ष तक कोसते रहते हैं और बोलते हैं कि हमारा काम नहीं होता हमारे लोग जिस दिन अपने वोट की ताकत को समझ जाएंगे। उसी दिन से उनके राजनीतिक गुलामी की जंजीरों का टूटना शुरू हो हो जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी बृजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष लाखन सिंह सविता, जिला महासचिव फैंसी बाबू, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह बौद्ध, रतन वीर सिंह खटीक, गौतम सिंह कुशवाह, राजकुमार राठौर, राजीव कुशवाह, डॉ राधेश्याम कुशवाह, शिवकुमार कुशवाह, धर्मपाल कुशवाह, सोनू कुशवाह आदि मौजूद रहे।