फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्रांर्गत पत्नी चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी। चप्पलों से जमकर पिटाई की और जो भी उसे बचाने आया उसको भी पीट दिया। पत्नी पति के दूसरी शादी करने से नाराज थी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
शिकोहाबाद निवासी बृजमोहन पुत्र रामप्रमोद की शादी 17 फरवरी 2012 को मक्खनपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। वर्ष 2013 में पति ने मारपीट के बाद पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी ने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली थी। सिविल कोर्ट में मामला अभी भी विचाराधीन है। गुरुवार दोपहर को पत्नी को जानकारी हुई कि उसके पति ने घिरोर मैनपुरी निवासी किसी युवती से दूसरी शादी कर ली है। वह अन्य महिलाओं को साथ लेकर युवक की शिकोहाबाद नगर पालिका के सामने कंप्यूटर की दुकान पर पहुंच गई। जहां उसने चप्पल उतारकर पति को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए युवक के भाई की भी पिटाई कर दी। महिला द्वारा पिटाई करते हुए लोगों ने वीडियो बना ली। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई है। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने में बिठाकर राजीनामा का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ चल रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh