दो पार्षद क्षेत्रीय लोगों संग नगर निगम में बैठे धरने पर

उर्दू नगर में कच्ची गलियां, जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग

नगर आयुक्त ने कहा उपलब्धता के आधार पर जो भी कार्य किये जाते हैं वह कराने का प्रयास करेंगे

फिरोजाबाद-शहर के वार्ड नंबर 56 उर्दू नगर के कुछ वाशिंदे क्षेत्रीय पार्षद संग नगर निगम में धरने पर बैठ गये। तो वार्ड नंबर 63 के पार्षद भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की मांग को लेकर धरने पर बैठे। इस दौरान वार्ड नंबर 56 के पार्षद इरशाद का कहना था कि नगर निगम में धरने पर इसलिए बैठे हैं क्योंकि हमारे क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जा रहा है विकास मामले में, कच्ची गलियां हैं जलभराव की समस्या रहती है लोग मस्जिद में नमाज पढने जाते हैं रास्ते में ही गिर जाते हैं या कपडे खराब हो जाते हैं। जब तक नगर आयुक्त साहब आला अधिकारी हमारे क्षेत्र में नहीं जायेंगे दौरा करने को, हम धरना नहीं तोडेंगे, पूछा गया पार्षद बने काफी साल हो
गये अब तक निदान क्यों नही तो कहा धरने पर पूर्व में भी बैठे है आश्वासन देते रहे। वहीं वार्ड नंबर 63 के पार्षद भी इनके साथ विकास को लेकर धरने पर बैठे रहे। नगर निगम आयुक्त विजय कुमार का इस बारे में कहना था कि आज नगर निगम में दो पार्षद विकास न होने को लेकर धरने पर बैठे हैं। इनकी शिकायत है कि इनको कम काम मिले है इनके यहां ज्यादा काम की आवश्यकता है। यथासंभव जो भी इनके यहां पर उपलब्धता के आधार पर कार्य किये जाते हैं वह कराने का प्रयास करेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh