फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के उद्योग बंधुओं की समस्याओं को एक-एक कर सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में औद्योगिक विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए अनुकूल वातावरण सृजित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए, ताकि इस कोरोना काल में उत्पादन में अधिक वृद्धि हो सके। औद्योगिक आस्थान क्षेत्र व औद्योगिक आवासी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं नालियों की सफाई सड़कें व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसी डा को दिए। उद्योग बंधुओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड पर 1.80 करोड़ की लागत से बनाए गए सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए।