फिरोजाबाद। बुधवार को सासंद डा. चंद्रसैन जादौन, विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर एवं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा विकास खण्ड नारखी के ग्राम असन में लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में प्रतिभाग कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
सासंद डा. चंद्रसैन जादौन ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। हम सभी का यह दायित्व है कि इस महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन को हर हाल में कराऐं तथा सभी को प्रेरित करें कि वह भी इस अभियान का हिस्सा बनें। विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों एवं जन जागरूकता से इस जानलेवा बीमारी से निजात पाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट में चयनित विकास खण्ड नारखी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर आम जन मानस के बीच जो भं्रातियां है वो सब निराधार है, टीकाकरण पूर्णतयः सुरक्षित एवं असरकारक हैं। कोरोना के कारण पूरा विश्व पूरी तरह प्रभावित हुआ है, तमाम लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, अभी भी हमें कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अपने दैनिक जीवन को ढालना है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ट, खण्ड विकास अधिकारी नरेश कुमार सहित जनप्र्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh