फिरोजाबाद। जलेसर रोड सरस्वती नगर गली नं. दो के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश देखे जा रहे है। अधिकारियों से लेकर मेयर तक शिकायत करने के बाद भी लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने जल्द ही समस्या समाधान की मांग की है।
नगर निगम की लापरवाही से जलेसर रोड सरस्वती नगर गली नंबर दो क्षेत्रवासियों ने पानी की समस्या को लेकर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई 30 दिन के बाद तीन मई को नगर निगम सहायक अभियंता (जलकल) द्वारा पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। परंतु नगर निगम के अधिकारी गली को उसकी हालत पर ही छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले बारिश को जाने पर पूरी गली दलदल हो गई थी। उन लोगों को वहां से गुजरना ही दुर्लभ हो गया था। जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। नालियां पूरी तरह चैक हो चुकी है। कई लोगों के सीढ़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्र के वाशिंदों ने कई बार महापौर और निगम के उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में बताया है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्रिय लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश पैदा हो रहा है। लोगों ने जल्द ही समस्या समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में मनोज शर्मा, कमल कुमार जैन, गोपाल नारायण अग्रवाल, पंकज शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल, अजय बंसल, माला देवी, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh