फिरोजाबाद। वैश्विक महामारी में नगर विधायक लोगों को स्वास्थ्य सेवाये मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तुरंत लोगों की मदद को आगे आते देखे जा रहे है। कोरोना महामारी के बाद अब नगर विधायक लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर बने हुये है। उनके द्वारा जलेसर रोड स्थित कार्यालय पर स्थाई रूप से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है।
नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने हेतु विगत वर्ष से ही बहुत सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष द्वितीय लहर में भी उनके द्वारा प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रतिदिन कोरोना मरीजों के बीच रह कर उसी कोविड वार्ड में बैठकर अल्प समय में ही प्रदेश का सबसे बड़ा 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेसन प्लांट, कोविड मरीजों हेतु अनेक 100-40 शैया स्थल, सैंकड़ो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडीसिवल इंजेक्शन, कोविड मरीजों को भर्ती कराए जाने जैसी उस आपातकाल का अतिमहत्वपूर्ण कार्य व योजनाओं को मूर्त रूप दिया। परिणाम स्वरूप मण्डल में फिरोजाबाद कोरोना फाइट में नंबर एक पर रहा। इसी क्रम में नगर विधायक द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में निशुल्क बृहद रूप से कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगवाकर जनता को इस भयंकर बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराया जा रहा है। नगर विधायक ने स्वयं के कार्यालय जलेसर रोड हरी नगर फाटक पर स्थाई रूप से कोविड वैक्सीन शिविर लगाया जा रहा है। सदर विधायक ने कहा कि आप स्वयं व परिवार के सदस्यों को वैक्सीनेशन जरूर कराएं। खुद को, परिवार को, नगर, प्रदेश व देश को सुरक्षित रखने के लिये यह बहुत आवश्यक है।