चूड़ी का काम करते समय आग से झुलसा व्यक्ति, लाया गया जिला अस्पताल
थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर का है मामला
परिजनों ने दी मीडिया को पूरी जानकारी
फ़िरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी प्रेमबाबू पुत्र श्रीकिशन अपने घर में चूड़ी का काम करते वक्त उस वक्त आग से झुलस गए, जब माचिस से डिब्बी जलाते समय उसमें अचानक आग लग गई। एकदम से लौ उठी फिर आग लग गई जिसे बुझाने के प्रयास में प्रेमबाबू भी झुलस गए। आनन फानन में उन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देते हुए वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान उनके परिजनों ने बताया कि मिट्टी का तेल खत्म हो गया था डिब्बी में डालने के बाद आग जलाने पर आग लग गई जिससे झुलस गए।
About Author
Post Views: 397