सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति ने आज मगलवार को शांति नगर वार्ड नंबर 21 आशाबाद में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आवारा पशु दो गायों का अंतिम संस्कार कराया गया। समिति के प्रदेश महासचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहां आज शांति नगर वार्ड नंबर 21 आशावाद से 2 लावारिस गायों की आत्म निधन की सूचना मिलने पर जन कल्याण विकास समिति के वरिष्ट पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नगर निगम की सहायता से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों गायों का अंतिम संस्कार कराया गया। चक्रवर्ती ने कहा कि जन कल्याण विकास समिति आगे भी जनहित के कार्य करती रहेगी। मौके पर गौ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखलेश राठौर, पार्षद विनोद कुमार राठौर, रोहित यादव,राजेश चक,अविलास राठौर,कनक सिंह, गोपाल राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 773