फिरोजाबाद में खेत में जानवरों के घुसने को लेकर विवाद हुआ जिसमें लाठी-डंडे के बीच एक पक्ष से दो वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से.5 लोग घायल बतायें. गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए चिकित्सालय भेज दिया
बतादें घटना उतर.प्रदेश फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव
छारीछप्पर की घटना, जहा खेत में जानवरों के घुसने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बीच विवाद हो गया वही विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्ष की ओर से लाठी-डंडे और एक दूसरे पर धारदार हथियारों से वार किया गया जिसमें एक तरफ. से दो लोग वहीं दूसरे तरह. से.5 लोग. घायल. बतायें. गये हैं वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सक परीक्षण के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है
About Author
Post Views: 341