फिरोजाबाद। सुहागनगरी में विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तड़के ही लोग योगाभ्यास करते देखे गये। शहर में पार्को से लेकर घरों की छतों तक हर कोई योग करता देखा गया। वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा कई स्थानों पर योग शिविर आयोजित किये गये। इस दौरान लोगों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए योगाभ्यास किया।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद क्लब में निःशुल्क फिटनेस व योगा कैंप में महिला-पुरूष एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। योग शिविर फिरोजाबाद क्लब, भारत विकास परिषद नैत्र ज्योति शाखा एवं जिला आॅलम्पिक संघ फिरोजाबाद द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका पुरूस्कार वितरण समारोह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मधू बघेल, राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन यादव को प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने की। इस दौरान जिला औलम्पिक संघ के सचिव अनिल लहरी, मनोज मित्तल, तरून जैन, प्रवीन पारौलिया, मनीषा पारौलिया, सुनील मित्तल, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में अंकित योग क्लास के द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाचार्य अंकित वर्मा ने योग प्रोटोकोल के अनुसार निम्न आसन, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम आदि अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि कपाल भाती, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदी आसनो के द्वारा हम अपने आप को बीमारियों से बचा सकते है। योग को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नित्य प्रतिदिन योग करें। तो हम अपने का आपको तनाव मुक्त और स्वस्थ्य रख सकेंगे। एफ.एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एमएलसी डॉ दिलीप यादव ने योग शिविर लगाकर सभी लोगों को योगा आसन कराएं व योगा होने वाले फायदे बताए। इस मौके पर डॉ अंकुर कुमार गुप्ता, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा अभय यादव, हितेश कुमार, रेखा गर्ग, अंजनी, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। क्रीड़ा भारती द्वारा जिले में 21 से अधिक स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वही पुलिस लाइन के मैदान पर योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अशोक कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विशिष्ट अतिथि राजू मित्तल रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि योग शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य का बेहतर माध्यम है जो भारत की धरा से जन्म लेकर पूरे विश्व में हमारा गौरव बढ़ा रहा है। मुख्य अतिथि राजू मित्तल ने कहा योग हमें नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है यह विभिन्न बीमारियों में औषधी का कार्य करता है। रहीं। इस दौरान विभाग संयोजक अनुपम शर्मा, संरक्षक गोविंद कुमार मित्तल, संयुक्त जिले के अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित कटारा, महानगर मंत्री नानू उपाध्याय, महानगर उपाध्यक्ष रोहित राजपूत, महानगर संपर्क प्रमुख विशाखा जयसवाल, मीत कौर, प्रीति गर्ग उपस्थिति रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh