सिरसागंज:- आर्य समाज सिरसागंज के तत्वावधान के साथ जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद, अन्नपूर्णा सेवा मण्डल, व्यापार मंडल एवं नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के सहयोग से वेद मन्दिर सिरसागंज में योग के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। देव शरण आर्य ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कोरोना संकट के समय सिरसागंज नगर के दिवंगत पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए शान्ति यज्ञ एवं सामूहिक अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया एवं द्वितीय दिवस योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागरिकों को योग वैदिक शास्त्री पण्डित नवीन शास्त्री द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोगी हो जाता है। वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड -19 में भी योग द्वारा व्यक्ति स्वंय को एवं अन्य सभी को सुरक्षित कर सकता है। लोक अदालत सदस्य पंडित सीताराम शर्मा , डॉ महेश शर्मा एवं श्रीमती श्वेता जी ने सभी के साथ योग की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों का आभार देवशरण आर्य ने किया। इस अवसर पर विष्णु अग्रवाल, राकेश सक्सेना, प्रणव शरण आर्य, अरविंद यादव, कमल सिंह, आलोक यादव, गौरव जैन, ललित यादव, शांति स्वरूप पाण्डे, स्वेता पोरवाल, गरिमा आर्य, पूर्णिमा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।