पालीवाल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आज विश्व योगा दिवस पर ओम ग्लास स्टेडियम पर योग का कार्यक्रम किया गया जिसमें क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया आज योगा क्रांति युग चल रहा है देश विदेश में योग के प्रति लोग सकारात्मक सोच के साथ कर रहे हैं जिसका उनको फायदा भी मिल रहा है योगा कार्यक्रम में राघव पालीवाल क्रिकेट कोच, अपूर्व यादव, मोनू, पुस्पेंद्र, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार,सोनम , सृद्धा, सुधा, अभिषेक शर्मा, आदि उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 692