फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिये सोमवार को खैरगढ़ के अलावा पांच अन्य गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकाधिक लोगों से टीकाकरण कराने को कहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 21 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ के अलावा 5 अन्य गांव प्राथमिक विद्यालय न. 1 बिल्टीगढ़, खण्ड विकास कार्यालय हाथवंत, प्राथमिक विद्यालय बखार, प्राथमिक विद्यालय अगोधा, प्राथमिक विद्यालय न. 1 बरथरा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ विभाग की टीमें इन गांव में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाएंगे। अभियान को अधिक गति देने के लिए सांसद चंद्रसेन जादौन, क्षेत्रीय विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी एवं जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह भी टीकाकरण के स्थल पर उपस्थित रहेंगे। लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। जिन भी लोगों में टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति है उसे दूर किया जा सके। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य जल्द ही सभी लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण कराना है। जिससे कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार