फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय तनाव दूर करने में हास्य योग की भूमिका रखा गया। इस ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में योगाचार्य ने रोजमर्रा की जीवन शैली, पौराणिक कथाओं एवं सूक्ष्म व्यायामों में हास्य मिश्रित कर अद्भुत हास्य योग पद्धति को सर्वसाधारण के मध्य प्रेषित किया। योगाचार्य ने हास, परिहास एवं उपहास को भी भली-भांति व्याख्यायित कर सभी को उपहास से परहेज कर आनंदित जीवन जीने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता द्वारा आगंतुक अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी लंदन से ऑनलाइन जुड़ी। उन्होंने योगाचार्य द्वारा निःशुल्क हास्य योग की सरल पद्धति द्वारा लोगों का उपचार करने की भूरि-भूरि सराहना की। प्राचार्या डॉ. विनीता गुप्ता ने योगाचार्य द्वारा प्रदत्त हास्य योग को आज की कोविड-19 महामारी की विपरीत परिस्थितियों में बहुत ही प्रासंगिक होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ माधवी सिंह ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर रहीं। सत्र के सूत्रधार योगाचार्य राजेश अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव संदीप गोयल, सीओओ डॉ. विजय शर्मा, शिक्षा संकाय के निदेशक डॉ. पंकज मिश्रा, इंटर कॉलेज के सचिव मयंक शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। टेक्निकल व्यवस्था के लिए श्वेता अग्रवाल, डॉ श्वेता शर्मा एवं शब्बीर उमर ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किए गए योग प्राणायाम की वीडियो भी दिखाई गई। जिसका संयोजन संध्या चतुर्वेदी ने किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी इस अंतर्राष्ट्रीय हास्य योग वेबीनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार