फिरोजाबाद। रविवार को सुहागनगरी में गंगा दशहरा का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्वालुओं ने यमुना में शाही स्नान कर भगवान सूर्य देव को नमस्कार किया। वहीं सोफीपुर स्थित टीला वाले महादेव मंदिर एवं पसीना वाले हनुमान मंदिर पर भक्तों ने पहुंचकर भगवान से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की।
मां गंगा का अवतरण दिवस (गंगा दशहरा) के रूप में मनाया जाता है। परम्पारिक मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी या पवित्र नदी में स्नान करने से मनुष्य के दस तरह के पाप समाप्त हो जाते है। और दान-पुण्य करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं सोफीपुर स्थित यमुना घाट पर श्रद्वालुओं ने डूबकी लगाई। और टीला वाले महादेव मंदिर पर भगवान शिव का अभिषेक किया। वहीं मंदिर के आसपास काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। वहीं लोगों ने अपनी श्रद्वानुसार दान-पुण्य किया। वहीं गंगा दशहरा के दिन जलेबी, खरबूज, तरबूज आदि की जमकर बिक्री हुई। हलवाई की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं आसमान में पंतग उड़ती दिखाई दी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार