फिरोजाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री उप्र के निर्देशों के अनुपालन में एक से 31 जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों की सहयोगी गतिविधियों का निर्धारण किया गया है। अभियान हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रेषण तथा समुदाय के व्यवहार परिवर्तन हेतु अंर्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में 22 जून को अपराहन एक बजे विकास भवन सभागार में किया जाना है। अतः सभी संबंधित उक्त बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।


About Author

Join us Our Social Media