फिरोजाबाद जनपद पुलिस द्वारा चैराहों से लेकर हाईवे तक चेकिंग एवं पैदल गश्त किया जा रहा है। जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। वहीं लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृण बनाये रखने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षों द्वारा मय चैकी प्रभारी के ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख चैराहों, शराब के ठेकों एवं आमरास्तों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ पैदल गस्त भी किया जा रहा है। जिससे हर रोज अपराधी पुलिस के चंगुल में फंसते नजर आ रहे है। साथ ही जनपद पुलिस टीम द्वारा सभी आमजनों को कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है।


About Author

Join us Our Social Media