फिरोजाबाद-क्रीडा भारती चन्द्रनगर विभाग द्वारा एक प्रेस वार्ता का
आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि क्रीडा भारती एक सामाजिक संगठन है जो समय समय पर खेलों का आयोजन करती है। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीडा भारती फिरोजाबाद द्वारा फिरोजाबाद महानगर व जिले में योग के 21 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करने की योजना है। आगे बताया कि कार्यक्रम स्थल में वन्डर वल्र्ड स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, राधाकृष्ण, बल्देव अपार्टमेंट, नित्य रूपम डांस एकेडमी, नित्या
इन्क्लेव, सरस्वती शिशु मंदिर, अमेरिकन क्लासेज, पुलिस लाइन दबरई, श्री बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, जिला कारागार, ब्रहमकुमारी आश्रम, भावुक ताइक्वांडो एकेडमी, सरगवां, चकरपुर, नगला गढी, शिवानन्द स्कूल आदि स्थानों पर योग कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। कार्यक्रम प्रातः छह बजे से
नौ बजे तक सभी स्थानों पर होंगे। वार्ता में विभाग संयोजक अनुपम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बदले हुये परिवेश में कोरोना महामारी से सभी त्रस्त। है ऐसे में योग का महत्व एवं उसकी उपयोगिता बढ जाती है। योग प्रतिरोधक क्षमता बढाने का एक मुख्य साधन है। वार्ता में सुनील शर्मा संयुक्त
जिलाध्यक्ष, रोहित कटारा जिलाध्यक्ष, प्रांत सहमंत्री अभिषेक मित्तल
क्रांति, महानगर उपाध्यक्ष रोहित राजपूत, आकांक्षा, संदीप, देवकुमार,
विष्णु, मुकुल, रामू, आकाश आदि उपस्थित रहे।