आईजी आगरा नवीन अरोरा ने मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, और आगरा सहित 04 जिलों को मिलाकर चलाया एक महीने के लिए ऑपरेशन प्रहार,
आगरा रेंज आईजी नवीन अरोरा का भू माफियाओं एवं गैंगेस्टर पर ऑपेरशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई, 49.40 करोड़ की संपत्ति की जब्त ।।
सभी जनपदों के SSP के सहयोग से चलाया गया ऑपरेशन प्रहार ।
पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वालों पर की गयी कड़ी कार्रवाई, 10 अपराधियों को चिन्हित कर NSA और गैंगस्टर की गयी कार्रवाई।।
भू माफियाओ पर भी बड़ी कार्रवाई, भू माफियाओं की प्रॉपर्टी चिन्हित कर की गयी जबतिकरण की कार्यवाही ।
58 अपराधियों पर किया गया इनाम घोषित ।।
61 लोगों को गैंगेस्टर में कार्रवाई की गई ।।
68 अपराधियों पर गुंडा एक्ट में की गई कार्यवाही, जिन्होंने महिलाओं से छेड़छाड़ के साथ उन्हें बरगलाने के बाद भगाने का काम किया,
ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत 87 हिस्ट्रीशीट नई खोली गयीं । और 250 हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की गयी ।।
वांछित एवं इनामी बदमाशों पर की गई कार्रवाई ।।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार