फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच द्वारा ब्रजप्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थी मंच की प्रेरणास्त्रोत महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 163 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि 1857 की क्रांति की सबसे बड़ी नायिका और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम वीरता की श्रेणी में सबसे ऊपर रखा जाता है। रानी लक्ष्मी बाई का व्यक्तित्व आज सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मैं उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी देश की माताओं-बहनों से आग्रह करता हूँ कि वह रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानकर खुद को मजबूत बनायें। विद्यार्थी मंच के छात्र नेता अनुराग शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी मंच रानी लक्ष्मीबाई को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानता है। इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाहा, नितिन वर्मा, वरुण कटारा, कृष्णकान्त राठौर, अंकित राठौर, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।