फिरोजाबाद। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम तथा उक्त महामारी से बचाव हेतु कोटला रोड स्थित बालकिशन गुप्ता की बगीची में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया।
महापौर नूतन राठौर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार उक्त वैश्विक महामारी को खत्म करने का पूरा प्रयास कर रही है। उक्त वैक्सिन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं मददगार है। यह टीकाकरण निःशुल्क कराया जा रहा है, जिसका सभी लोग लाभ अवश्य लें। आज टीकाकरण कैम्प में कुल 80 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा टीका लगवाया गया। इस दौरान पार्षदगण योगेश शंखवार, गेंदालाल राठौर, निहाल सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र राठौर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, सुभाष गोला, विजय शर्मा, नरेश कुमार (तोताराम), रामखिलाड़ी वाल्मीकि, कार्यकर्तागण केशवदेव शंखवार, आकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद बघेल, हरीशंकर राठौर, श्याम सिंह कोहली, वैभव राजौरिया, सोवरन जाटव, अविन जैन, नितिन चैहान, राजकुमार कर्दम, धर्मेन्द्र गोस्वामी, नितिन आर्य, मोहन बघेल, राहुल बाबा, बाॅबी राठौर, दीपक झा एवं पप्पू पुष्कर उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh