प्रॉपर्टी के विवाद के चलते महिला मंडी समिति की पानी की टंकी पर चढ़ी,परिवार के लोगों पर लगाए सामान प्रॉपर्टी हथियाने के आरोप, पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा महिला का सामान भी दिलवाया,थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिरसागंज कस्बे का मामला।
पानी की टंकी पर चढ़ी यह महिला इस बात को लेकर परेशान है किसके परिवार के लोगों से ही प्रॉपर्टी व अन्य सामान का विवाद चल रहा है,आज जब इसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो यह सिरसागंज स्थित मंडी समिति के अंदर बनी बड़ी पानी की टंकी पर चढ़ गई और इंसाफ की मांग करने लगी,जब टंकी पर महिला चढ़ने की बात पुलिस प्रशासन को पता चली तो थाना सिरसागंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा और उसका जो सामान था उसे दिलवाया अब मामला शांत है।
About Author
Post Views: 461