फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 द्वारा माह जून 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का द्वितीय चक्र में खाद्यान्न वितरण 20 जून 2021 से 30 जून 2021 तक सम्पन्न कराया जायेगा। सभी अन्त्योदय कार्डधारको को 35 किग्रा0 खाद्यान्न ( 20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल ) व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूं व 02 कि0ग्रा0 चावल ) निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियों को माह अप्रैल 2021 से जून 2021 हेतु प्रति माह 01 किग्रा0 प्रति कार्डधारक चीनी कुल 03 किग्रा का वितरण मूल्य रू0 18 प्रति किग्रा0 प्रति कार्ड की दर से कुल मूल्य 54.00 में सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि अन्त्योदय राशन कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। 30 जून 2021 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। वितरण कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। सभी कार्डधारकों से अपील है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे तथा दुकान पर सेनिटाईजर, साबुन, पानी रखा जाये और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जाये।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh