फिरोजाबाद सदस्या राज्य महिला आयोग सुमन चतुर्वेदी द्वारा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी हकीकत की जानकारी लिए जाने तथा कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गम्भीर रोगों से पीडित महिलाओं को उपलब्ध कराऐं जा रहे उपचार की व्यवस्था तथा कोविड-19 से बचाव हेतु महिलाओं के टीकाकरण की यथा स्थिति का अवलोकन करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र सिरसागंज, जिला महिला चिकित्सालय तथा कोविड अस्पताल एवं टीकाकरण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में स्वशासकीय राजकीय मेेडिकल काॅलेज, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्रों पर महिला मरीजों को सभी सुविधाऐं प्राथमिकता पर मुहैया कराई जाए, ताकि इस कोेरोना काल में किसी भी महिला को प्रसव, टीकाकरण एवं गम्भीर रोगों के इलाज हेतु भटकना न पडे़।
सदस्या राज्य महिला आयोग ने जिला महिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में पाया कि लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं को ही इस योजना से लाभान्वित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका द्वारा बताया गया की लाभार्थी महिलाओं के आधार कार्ड तथा बैंक एकाउण्ंट मंे मिस मैच हो जाने के कारण भुगतान की समस्या खड़ी हो जाती है, जिस कारण शत-प्रतिशत महिलाओं को प्रसव के उपरांत शहरी क्षेत्र में रू0 1000 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 1400 के लाभ से वंचित होना पडता है। उन्होने कहा कि गर्भावस्था के दौरान ही गर्भवती महिलाओं के खातें तथा आधार कार्ड की विसंगतियों को दूर करा लिया जाए। सभी सरकारी चिकित्सालयांे में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रहें तथा लेडिज टायलेट आदि समय से साफ होते रहें, ताकि संक्रमण के दुष्प्रभाव को टाला जा सकें। उन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाने तथा महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फेली भ्रांतियों को दूर करने के भी निर्देश दिए, इस दौरान उन्होने कोविड-19 टीकाकरण कंेंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां पर पुरूष एवं महिलाओं का अलग-अलग टेबिलों पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सिरसागंज नवनीत गोयल, प्राचार्या मेडिकल काॅलेज डा0 संगीता अनेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका डा0 साधना राठौर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रताप, सिरसागंज सीएचसी प्रभारी डा0 कपिल, चैयरमैन न0पा0प0 सिरसागंज सोनी शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्वेता पोरवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर, जिला प्रोवेशन अधिकारी सीमा मौर्या एवं ओमकार उर्फ भोलू वर्मा उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh