फिरोजाबाद/18 जून/सू0वि0 वर्षा काल के दौरान शहर के हाइवे से सटे सर्विस लैन की दयनीय स्थिति का अवलोकन आज सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं नगर आयुक्त विजय कुमार तथा परियोजना निदेशक रा0र0प्रा0 एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। सर्विस लैन के जगह-जगह टूटे हुए मैनहाॅल, जलभराव, किनारों पर उगी हुई झाडियां, चैक सीवर लाइन तथा नालियां, सर्विस लैन के अस्तित्व को ही समाप्त किए दे रहें है। इस समस्या से निजात दिलाने हेतु जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर निगम तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सम्मिलित रूप से प्रयास करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विस रोड पर जगह-जगह काफी गडडे है, जिनमें अक्सर राहगीर उनमें गिरकर चुटैल हो जाते है। जल भराव की स्थिति को रोके जाने हेतु नालों की तली झाड सफाई कराई जाए तथा उनके पानी के वहाब की दिशा सही रखी जाए। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को कड़े निर्देश देते हुए कहा जो भी निर्माण कार्य चल रहंे है, उसे युद्ध स्तर पर अपनी निगरानी में पूर्ण कराए तथा सम्पूर्ण सर्विस रोड के अण्डर ग्राउण्ड नालों को अच्छी तरह से सफाई कार्य कराए तथा नाले से निकलने वाले सिल्ट का उठान नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। उन्होने कहा कि सफाई के उपरांत खोले जा रहें मैनहाॅलों को सही ढंग से ढक दिया जाए जिससे भविष्य में नाले की सफाई सुगमतापूर्वक की जा सके, यह कार्य हर हाल में बरसात से पूर्व कर लिए जाए।
उन्होने गैल द्वारा पाइपलाइन डालते समय जगह-जगह किए गए गढढों को न भरने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को गैल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्विस लैन पर खुदे हुए गढढो को बंद कराए जाने के भी निर्देश दिए


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh