जलभराव की सर्विस रोड पर मिल रही समस्याओं के निदान को हुआ संयुक्त रूप से यहां आना
बताया एनएचए आई द्वारा भरवाये जा रहे गड्डे, नगर निगम द्वारा नाले की सिल्ट सफाई का होगा कार्य
कहना आगे आने वाले बरसात के सीजन में नहीं रहेगी यह समस्या
फिरोजाबाद-डीएम चन्द्र विजय सिंह ने नगर विधायक, महापौर एवं एनएचटू के अधिकारियों संग कुछ जगह जलभराव की समस्या को लेकर एनएचटू के सर्विस रोड का निरीक्षण किया। बताया कि सर्विस रोड पर पानी के जलभराव की खबरें संज्ञान में आ रही थीं कहीं पर किसी पाइप लाइन या काम चलने की वजह से बडे बडे गड्डे भी हो गये। उनको लेकर निरीक्षण किया गया। बताया कि एनएचएआई द्वारा गड्डे बनवाये जा रहे हैं नगर निगम द्वारा भी जो नाला जिसको टार्गेट किया गया था उसकी सफाई करायी जा रही है वहीं अंतिम छोर तक निरीक्षण संयुक्त रूप से किया गया है सभी लोगों ने देख लिया है कहां कहां
इस पर काम करना है। बताया कि इससे जरूर आगे आने वाले सीजन को देखते हुयेजलभराव की समस्या नहीं आयेगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh