एसएसपी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी अधिकार, कर्मचारीगण को 1000 रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित।
फ़िरोजाबाद एसएसपी अशोक कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन प्रांगण में परेड की सलामी ग्रहण की गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर, लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा की गया। बाद सलामी एसएसपी अशोक कुमार द्वारा परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण का टर्नआउट चैक किया गया एवं पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें आरक्षी/ महिला आरक्षी से लेकर उनि, निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को टीयर गैस गन, स्टन ग्रेनेड आदि से अभ्यास कराया गया । टीयर गैस से लॉग रेंज सेल फायर में क्षेत्राधिकारी सदर, लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। हैण्ड थ्रो स्टन ग्रेनेड में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देवेन्द्र सिकरवार एवं हेड कांस्टेबल 351 ध्रुव प्रताप सिंह एकाउण्ट ब्रांच द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में रबर बुलेट फायर में निरीक्षक भारत भूषण भाटी अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक मटसेना विनय कुमार मिश्र एवं महिला कांस्टेबल 332 कनक वाजपेयी पेशी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। एसएसपी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी अधिकार, कर्मचारीगण को 1000 रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh