फ़िरोज़ाबाद में शादी समारोह में बंद मकान से ताला तोड़कर चोरों ने किए लाखों रुपए के नगदी व आभूषणों पर हाथ साफ फिरोजाबाद में एक शादी समारोह के बंद मकान से चोरो ने ताला तोड़ , डेढ़ लाख व कुछ आभूषण आदि चोरी की है बताया है कि मकान मालिक ने खरीदा था नया मकान, कुछ सामान कर दिया था शिफ्ट, दुर्गा नगर में रह रहे थे फिलहाल थाना उत्तर क्षेत्र न्यू तिलक नगर ट्रांसफार्मर वाली गली का मामला

विओ- फ़िरोजाबाद जनपद के -थाना उत्तर के न्यू तिलक नगर ट्रांसफार्मर वाली गली में निवास करने वाले प्रदीप कुमार अग्रवाल पुत्र श्री निवास अग्रवाल निवासी दुर्गा नगर ने ये मकान कुछ दिन पूर्व उन्होंने खरीदा था। वही घर में शादी का माहौल बना था और कुछ सामान शिफ्ट कर दिया था जहाँ गुरुवार रात आठ बजे आस पास के लोगो ने सूचना दी कि यहां चोरी हो गई तब हम लोग आये और उनके साथ भतीजा आदित्य भी आया। जिसने मीडिया को बताया घर मे शादी है तो तीन दिन से यहां आना नहीं हुआ था रात आठ बजे करीब पता चला चोरी हो गई है तब यहां आए और देखा चौर डेढ़ लाख रूपये नगद व कुछ आभूषण चोर चोरी कर ले गए है।और वही मेन गेट का ताला और एक एक अंदर का ताला ।टूटा हुआ था वहीं सूचना पर पुलिस ने आकर मौका मुआयना कर चली गई


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh