थाना दक्षिण क्षेत्र गांधी पार्क चैराहा जनकल्याणम सेवार्थ संस्थान के पास का मामला
बताया पहले तौल करते ही बताने लगे सडा गला, भीड एकत्रित होते ही निकला
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र गांधी पार्क चैराहा के पास जनकल्याणम
सेवार्थ संस्थान के समीप आम का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति आजाद से वहां आम खरीदने आये व्यक्ति ने अचानक हाथापाई कर दी। आसपास लोगों की भीड भी एकत्रित हो गयी, लेकिन तब तक मारपीट कर आम खरीदने आया व्यक्ति निकल गया। इस संबंध में जब आजाद से बात की गई तो उसका कहना था कि एक व्यक्ति आये थे आम लेने, पहले बोले ये चढा दो, फिर तौल की तो सडा गला बताने लगे, वे तीन लोग थे। बताया सडा गला बताने लगे, जबकि उसके आम सही थे फिलहाल व्यक्ति के जाने के बाद ठेल वाले ने अपना दर्द मीडिया से बयां किया।
About Author
Post Views: 616