फिरोजाबाद। जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा बैंकों में अभियान चला सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन को भी चैक किया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक रूप से पाये जाने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व चैकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व हल्का क्षेत्र में स्थित सभी बैंक व एटीएम के आस-पास व अंदर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन को चैक किया जा रहा है। वहीं अनावश्य रूप से पाये गये लोगों को सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान बैंक व एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया। बंद व खराब कैमरों को जल्द ठीक कराने के संबंध में संबंधित बैंक प्रबंधक के साथ वार्ता की गई। जनपद पुलिस द्वारा बैंक चैकिंग के दौरान सभी लोगों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को जागरूक किया गया। बैंक परिसर के आस-पास सभी वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खडा करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। जिससे यातायात संबंधी कोई समस्या उत्पन्न न हो सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh